उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उ०प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के अन्तर्गत दिनांक 12 अगस्त 2025 से प्रारम्भ हुए एच०आई०वी०/एड्स जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एड्स के प्रति जागरूकता बढाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरी ने जिला अस्पताल में फीता काटकर शुभारम्भ किया। एच०आई०वी०/एड्स प्रति भ्रांतियाँ को दूर करने के साथ-साथ एड्स बीमारी से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

जिला अस्पताल और ज्वालागंज बस स्टैण्ड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 निशांत शहाबुद्दीन, प्रशान्त चतुर्वेदी जिला लेखाकार, उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By