उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज अल्लाह के रसूल नुरे मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलेहे वसल्लम की यौमे विलादत के मौके पर शहर कस्बा और गाँव देहात पुरा जहाँ रोशनी में नहाया रहा। चारो तरफ खुशिया ही खुशियां थी। लोग अपने अपने मोहल्लों और घरों को रसूल की विलादत पर सजा कर खुशियां मनाने में मशगूल रहे।
मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर मुसलमानों ने चस्म चिराग के रूप में जगह जगह सजावट करके व यादे रसूल की खिदमत में नजराने अकीदत के तौर पर नातो व कुरान खानी का शिसिला कसरत से जरी रखा।
शहर के मसवानी मोहल्ले की बाग वाली मस्जिद व उसके सामने की गली को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया तो वही मसवानी मोहल्ले की पुरानी मस्जिद के सामने वाली गली को सजाने में मोहल्ले के नव जवानों ने बेहतरीन तरह से सजाया।
शहर के लाला बाज़ार की रोड को और पीलू तले दुल्हन मैरेज हॉल के सामने की गली में भी सजावट का नज़ारा देखने काबिल रहा। वही शहर के चाँदू मियां की मस्जिद व सामने की रोड को सजाने में रसूल के चाहने वालो ने कोई कसर नही छोड़ी तो वही चौगलिया लाला बाजार में पूरी रात नातिया मुशायरे का दौर चलता रहा जिसमे शहर से लेकर गैर जिलों से आये शयरो अपने कलाम पेश किये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
