उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के भदबा गाँव मे सन्दिग्ध अवस्था में किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहरा मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकरीं के अनुसार थाना क्षेत्र के भदबा गाँव निवासी राम किशुन लोधी की 17 वर्षीय पुत्री काजल ने संदिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परीजनो को जानकारी हुई तो घर मे कोहराम मच गया, सभी का रोरो कर बुरा हाल होता रहा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के छोटे भाई धर्मेंद्र ने बताया वह मजदूरी की तलाश में शहर आया था बाकी घर के सभी लोग काम पर गए थे। काम न मिलने पर वापस घर जा रहा था तभी रास्ते में फोन के मध्यम से जानकारी मिली की बहन ने फांसी लगा लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुच कर एक मोबाईल प्राप्त किया है। घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। हादशे के बाद से माँ सावित्री देवी का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
