उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के।सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर व अल्लाह के प्यारे रसूल मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर शुक्रवार को ऐरायां ब्लॉक के बहेरा सादात गांव में ग्राम प्रधान डॉक्टर हसीन अंसारी की अगुवाई में सैकड़ों की तादात में मौजूद अकीदतमंदो ने बड़े ही धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। यह जुलूस सुन्नी जामा मस्जिद से निकाला गया जो पूरे गांव होते हुए चौकी चौराहा पहुंचा। वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी में मौजूद अकीदतमंदों ने जगह जगह लंगर व शबील भी बांटा। जुलूस में बूढ़े, बच्चे नौजवानों के साथ ही साथ भारी तादात में महिलाएं भी मौजूद रहीं। जुलूस में बच्चों के साथ ही साथ नौजवान भी बड़े बड़े परचम अपने हाथों में लेकर चल रहे थे। इस दौरान जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल, हमारे नबी की क्या पहचान बच्चा बच्चा है कुर्बान, या लब्बैक जैसे नारे भी लगाए गए।
इस मौके पर चांद बाबू, डॉक्टर शोएब अंसारी, मोहम्मद जिबरील, नूर आलम, चुन्नू सलमानी, मुसर्रत अली सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे। वहीं सुल्तानपुर घोष, काजीपुर, मोहम्मदपुर गौती, मंडवा, अफोई, दावतपुर सहित दर्जनों गांवों में मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में जगह जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए। पुलिस उपद्रवियों पर बराबर पैनी नजर बनाए रखी ताकि जुलूस में किसी भी तरह की अराजकता न फैलाई जा सके। मदरसा दारुल गरीब नवाज के बच्चों ने भी निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी।थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बा स्थित मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज के प्रबंधक मौलाना हुसैन अहमद की अगुवाई में सैकड़ों की तादात में मदरसा में दीन की तालीम हासिल करने वाले बच्चों सहित आसपास के मौजूद लोगों ने मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जुलूस निकाला। यह जुलूस मदरसा से निकाला गया जो संत विनोबा भावे इण्टर कालेज पहुंचा।
उसके बाद दावतपुर मोड़ के पहले ले जाया गया। फिर वहां से वापस प्रेमनगर तिराहा मोड़ होते हुए लोहारन का पुरवा होते हुए दीदार गेस्ट हाउस से वापस होते हुए मिठाई लाल के रास्ते होते हुए मदरसा में ले जाकर जुलूस को समाप्त किया गया। वहीं मदरसा के प्रबंधक मौलाना हुसैन अहमद ने बताया कि बारह रबीउल अव्वल का पर्व हमारे इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब के वलादात के खुशी के मौके पर जुलूस निकाला गया और जश्ने ईद मिलादुन्नबी का इनकाद भी किया गया। समाज सेवी जाहिद के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस बहलोल की सराय में भी शुक्रवार की सुबह समाज सेवी जाहिद के नेतृत्व में मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकली गई। इस दौरान यह जुलूस गांव की मस्जिद से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बहलोल की सराय चौराहा होते हुए जुलूस चौबे की सराय पहुंचा। जहां पर लोगों ने लंगर व शबील भी बांटा। इसके बाद वापस जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा। जहां पर जुलूस को समाप्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
