उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया के साथ साथ जनपद मुरादाबाद के नगर पंचायत पाक़बड़ा में शुक्रबार को शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस की शुरुआत पाक बड़ा जामा मस्जिद से की गई विभिन्न मार्गो से होता हुआ जामा मस्जिद ही पर दुआ के साथ संपन्न हुआ वतन हिंदुस्तान की सलामती के लिए दुआ की गई पाकबड़ा शहर काजी शम्मे आलम ने 12 रबी उल अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की आगे कहां पैगंबर इस्लाम को अल्लाह ने तमाम आलम के लिए रहमत बनाकर के भेजा
आपकी शिक्षा यह भी थी कि भूकों को खाना खिलाओ हिंदुस्तान के राज्य पंजाब का जिक्र करते हुए कहा पंजाब के लोग आपदा से झूज रहा है हर हिंदुस्तानी का फर्ज बनता है की ऐसी आपदा की घड़ी में उनके साथ खड़े हों जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया लोगों की जबान पर सरकार की आमद मरहबा के नारे रहे कमेटी द्वारा तमाम लोगों को खाना खिलाया गया
पाकबाड़ा प्रशासन मुस्तैद रहा सफाई व्यवस्था का मुकम्मल इंतजाम रहा पूर्व विधायक जाहिद हुसैन पूर्ब मंत्री कमाल अख्तर पूर्ब बिधायक अनिसुर रहमान ने जुलूस में शामिल होकर पाक बड़ा वासियो को ईद मिलादुन नबी की मुबारकबाद पेश की मुफ्ती सलीम सय्यद नाज़ीरुल क़ादरी हाफिज मोहम्मद अली हाफिज अनवर अली हाफिज दानिश हाफिज जुबेर हाफिज हसरत हाजी नासिर हाजी ताहिर
पाक बड़ा अध्यक्ष मोहम्मद याकूब मुंशी लियाकत शाहनवाज जफर आलम मास्टर मुजीब आलम मास्टर फ़िरोज़ हाजी भूरा हाजी गुड्डू हाजी तबारक यामीन पहलवान कारी अयूब कारी जरार मोहम्मद हुसैन मोहम्मद उमर मोहम्मद असलम रियाज हाजी अल्लाह बख्स हजारों की संख्या में लोग रहे जुलूस में उपस्थित। मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
