उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, फतेहपुर द्वारा दिनांक 11 सितम्बर, 2025 (गुरुवार) को प्रातः 08:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहपुर में जिलास्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता संबंधी मुख्य बिंदु, प्रतियोगिता में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है, विद्यालय / संस्था / फेडरेशन / एसोसिएशन से प्रतिभाग करने वाली टीमें अपनी टीम सूची संबंधित संस्था/संघ से प्रमाणित कराकर जिला खेल कार्यालय, फतेहपुर में उपलब्ध करायेंगे, प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (Under-18) की है। केवल वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जिनकी आयु 01 जनवरी 2007 से 31 दिसम्बर 2009 के मध्य हो। खिलाड़ियों को आयु प्रमाण हेतु आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / विद्यालय से प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। संपर्क सूत्र : अधिक जानकारी हेतु इच्छुक खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहपुर में सम्पर्क या पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, क्रिकेट कोच मोबाइल: +9187261 88447 पर सम्पर्क कर सकते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
