उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के मदनपुर में बीती शाम संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने दामाद पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मदनपुर गांव निवासी श्याम बाबू पासवान की 35 वर्षीय पत्नी सुनीला की मंगलवार की दोपहर अचानक तबियत खराब हो गयी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पति श्याम बाबू पासवान ने बताया कि कल दोपहर खेत में चारा काटने गयी। कुछ देर बाद वापस आ गयी उसने बताया कि पत्नी को बहुत तेज बुखार था जिसे गांव के ही डाक्टर द्वारा दो इंजेक्शन लगाये करीब 2 घन्टे बाद उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतका के पिता बराती लाल निवासी सरदारपुर थाना बिन्दकी ने दामाद पर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को शराब के नशे में मारा पीटा करता था। कई बार उसकी पुत्री ने इसकी शिकायत भी मुझसे की थी वहीं पुलिस की कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By