उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र गोपालपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क के नीचे खंती में गड़े रिलायंस के खंभे से टकरा गई, जिससे बाइक में पीछे बैठे किसान का सिर खंभे से टकरा गया। सिर के चोट लगने से किसान की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी शेरा सिंह अपनी बाइक से शाह कस्बे जा रहा था। तभी गांव किनारे मिले किसान लवकुश सिंह (48) पुत्र वीरसिंह मिल गया। लवकुश सिंह भी शाह कस्बे जाने के लिए शेरा सिंह की बाइक में बैठ गया जैसे ही बाइक गोपालपुर गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चली गई और खंती में गड़े रिलायंस के खंभे में जा टकराई। जिससे पीछे बैठे किसान लवकुश सिंह का सिर खंभे से टकरा गया। गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार शेरा सिंह भी घायल हो गया। पति की मौत से पत्नी केशकली का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक के तीन पुत्र गोविंद सिंह, विकास सिंह, धीरेन्द्र सिंह और पुत्री शिवानी है। वहीं घटना के बाद घायल बाइक सवार शेरा सिंह बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

