उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई शासन प्रशासन से मांग की गई। इस समस्याएं हल की जाएं वरना आंदोलन शुरू किया जाएगा बैठक में आगामी 13 सितंबर को बिंदकी तहसील मुख्यालय में होने वाली महापंचायत को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई। ताकि महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और महापंचायत को सफल बनाया जा सके। खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के सेलावन गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को दिन में करीब 1:00 से भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई। जिसमें शासन प्रशासन से विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की गई। भगौनापुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी का मुद्दा उठाया गया। कहा गया कि निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। काम पूरा कराया जाए जिससे लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल सके। किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई। पारादान से लेकर खूंटा गांव तक रोड किनारे ड्रेनेज का निर्माण करने की मांग की गई। जनपद में तरह-तरह की फैलाई जा रही अफवाह को रोकने की मांग की गई। किसानों को निःशुल्क बीजों के वितरण की जानकारी दी जाए। सेलावन गांव के राम जानकी मंदिर मार्ग का निर्माण कराने की भी मांग की गई। बैठक में आगामी 13 सितंबर को बिंदकी तहसील में होने वाली यूनियन की महापंचायत की रूपरेखा तैयार की गई। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग महापंचायत में पहुंच सके लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम, प्रदेश सचिव रामसहाय पटेल, प्रयागराज मंडल महासचिव देवनारायण पटेल, जिला अध्यक्ष नवल सिंह पटेल, जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह तहसील महासचिव अनूप कुमार सैनी तहसील उपाध्यक्ष रमाशंकर केअलावा अमोली ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल, देवमई ब्लॉक अध्यक्ष अतर सिंह, खजुहा ब्लाक अध्यक्ष सुशील उत्तम तथा खजुहा ब्लाक प्रभारी जवाहरलाल पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

