उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सौरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चन्दई गाँव निवासी राम आशरे का 40 वर्षीय पुत्र गनेश जो डीसीएम चालक था। वह डीसीएम चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। डीसीएम में भाड़ा लादकर प्रयागराज से शंकरगढ़ जा रहा था तभी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर सौरा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई राम मिलन ने बताया कि प्रयागराज के शंकर गढ़ से माल लादकर कानपुर जा रहे थे तभी हादशे में उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद से मृतक के पत्नी फुला देवी का रोरो कर हाल बेहाल है। मृतक की दो पुत्री व दो पुत्र के सिर से पिता साया उठ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By