उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने आँगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, केन्द्रों पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पैरामीटरों के संतृप्तिकरण की प्रगति, लर्निंग लैब की प्रगति, पोषाहार वितरण एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, एनाआरसी में बच्चों के भर्ती, पोषण ट्रैकर के अंतर्गत आधार फीडिंग, गृह भ्रमण एवं बच्चों के वजन फीडिंग, हॉट कुक्ड मील योजना, ई-कवच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक संचालित सम्भव अभियान में जिन ब्लाकों की 95 प्रतिशत से कम फीडिंग है के सीडीपीओ, सुपरवाइजरों के इस माह का वेतन तब तक आहरित नहीं किया जाय जब तक शत प्रतिशत फीडिंग न हो जाए, के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लर्निंग लैब में पैरामीटरों की गलत रिपोर्ट पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी विजयीपुर, हंसवा, मलवा से स्पष्टीकरण देने दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि ई–कवच पोर्टल में जिन ब्लाकों की प्रगति सही नहीं है संबंधित एमओवाईसी सुधार करे और जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

उन्होंने कहा कि अतिकुपोषित बच्चो को एनआरसी में संदर्भित किया जाय और डिस्चार्ज हुए बच्चों का लगातार फॉलोअप लिया जाय, इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने पर संबंधित सीडीपीओ , सुपरवाइजर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराया जाय एवं वर्ष 2024–25 के आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए प्रस्तावित है और अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, संबंधित खंड विकास अधिकारी जल्द से जल्द कार्य शुरू कराए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि लर्निंग लैब, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटरों को संतृप्त किया जाय और प्रत्येक संतृप्त पैरामीटर की रिपोर्ट में फोटो सहित उपलब्ध कराए यदि माह के अन्तिम सप्ताह में यदि प्रगति नहीं होती है तो संबंधित एडीओ, खंड विकास अधिकारी का वेतन बिना मेरी(सीडीओ) अनुमति के संस्तुति के आहरित न किए जाने के निर्देश दिए। बीएचएनडी सत्र में महिलाओं, बच्चों, किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से एमसीपी कार्ड वजन, लंबाई अवश्य अंकित कराए। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाय। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य समय से कराया जाय। साथ ही ई–कवच व संबंधित पोर्टलों पर समय से फीडिंग कराई जाय। महिलाओ, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। सैम/मैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता आरईएस,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By