उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मिशन शक्ति फेज 5 के तहत एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन टाउन स्कूल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया गया। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विपिन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कैम्प में उपस्थित चिकित्सकों ने छात्राओं की जांच कीं और उन्हें शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।

सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ विपिन कुमार, डॉ राशिद सिद्दीकी, डॉ सन्तोषनी समल, डॉ एंजेल दीक्षित व डॉ कनिका शर्मा ने छात्राओं के दांत, आंख व अन्य परीक्षण किए। इस अवसर पर छात्राओं को दिन में दो बार दांतों की सफाई करने के बारे में जागरूक किया गया। छात्राओं को निशुल्क टूथपेस्ट व टूथब्रश भी उपलब्ध कराए गए। साथ ही नेत्र परीक्षण करते हुए डॉ कनिका शर्मा ने छात्राओं को बताया कि आंखों से सम्बंधित कोई भी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। घर पर ही आंखों के उपचार में नहीं लगना चाहिए। इससे आंखों को हानि पहुंच सकती है। सीएचसी प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल दे रही है और यह तभी सम्भव है जब नारी स्वस्थ रहेगी। इसीलिए सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या होने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल जाना चाहिए जहां सरकार ने निशुल्क उपचार की सुविधा दी है। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहे। : – बुलंदशहर से – मनोज गर्ग की रिपोर्ट

By