उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खण्ड मलवा सभागार में लघु उद्योग भारती के सौजन्य से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में मलवा ब्लॉक के 120 उपचाराधीन क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बिंदकी तहसील के विधायक जयप्रकाश सिंह जैकी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। विधायक द्वारा सेवा पखाड़ा के अवसर पर प्रधानमंत्री के देश को टीबी से मुक्त करने के संकल्प को दोहराते हुए सभी क्षयरोगियों को सरकार द्वारा निशुल्क जांच व उपचार कि सुविधाओं के साथ साथ निक्षय पोषण योजना के तहत प्रदान की जा रही ₹1000 प्रतिमाह की धनराशि के बारे में अवगत कराया गया। सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराते हुए विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया कि किसी भी तरह की सहायता के लिए उनके कार्यालय में उनसे संपर्क किया जा सकता है।

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह द्वारा विगत एक वर्ष से मालवा ब्लॉक के 135 क्षयरोगियों को गोद लेकर संस्था द्वारा प्रदान की जा रही पोषण पोटली से प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने में एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, अध्यक्ष द्वारा सभी क्षयरोगियों के जल्द स्वस्थ होने कि मनोकामना व्यक्त की गयी। जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा सभी क्षयरोगियों को अपने परिवार के सदस्यों को निकटतम स्वास्थ्य इकाइयों पर लाकर नि:शुल्क एक्स रे और क्षयरोग का एक भी लक्षण होने पर बलगम कि जांच कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तथा सदस्य मारूफ और विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश एवं मालवा ब्लॉक के टीबी कर्मचारी देवेंद्र प्रताप सिंह और अंजू आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By