उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत हुई जिसमें कहा गया कि यदि किसानों की समस्याएं हल नहीं की गई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे। नगर के तहसील परिसर में शनिवार की दोपहर से विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत शुरू हुई। जिसमें सरकार से मांग की गई की किसानों को डीएपी खाद तत्काल उपलब्ध कराई जाए। यह भी मांग की गई की नगर पालिका बिंदकी में शामिल किए जा रहे गांवो घरही खेड़ा, पांडेपुर, गोकुलपुर, गोकुलपुर बंगला तथा शाहपुर आदि में नगरीय सुविधा प्रदान करने के बाद ही इनको नगर पालिका में शामिल किया जाए। गांवों में बीमारी की रोकथाम हेतु दावों का छिड़काव कराया जाए। जानवरों के टीकाकरण की भी मांग की गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही टंकियां काम जहां भी निर्माण कार्य अधूरा है उन्हें पूरा कराया जाए। ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जाए। मंडी समिति बिंदकी में नीलामी चबूतरो को खाली कराया जाए। किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति देने की भी मांग की गई। गांव क्षेत्र में बिगड़े हैंडपंप को ठीक करने की मांग की गई। बेहटा गांव में अंजना देवी के घर के सामने कुएं के गड्ढे को बंद करने की मांग की गई। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक उत्तम, प्रदेश सचिव रामसहाय पटेल, मंडल महासचिव देवनारायण सिंह पटेल, यूनियन के जिला अध्यक्ष नवल सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला के अलावा छोटे लाल सोनकर, कप्तान सिंह यादव ममता गुप्ता मोईद अहमद हीरालाल प्रजापति, अतरसिंह सुशील उत्तम रोहित पटेल अजीत उत्तम अनूपसैनी, राजेश कुमारी उत्तम शिव कुमारी सोनू चौहान मुन्नी सिंह सावित्री देवी इंद्री देवी राधेश्याम राधे लाल रामपाल अरुण कुमार बैरागी कामता निषाद तथा शिव प्रसाद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। पंचायत में कहा गया कि यदि किसानो की समस्याएं हल नहीं होगी तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
