उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना व कस्बा में एक घर के अंदर अचानक ज़ोरदार भोर पहर विस्फोट हो गया। जिससे आसपास के लोग बाहर निकल कर देखा तो एक घर से धुआं निकल रहा था। विस्फोट से एक महिला की मौत हो गई वही एक लड़की झुलस गई है। जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के कस्बे की पुरानी बाजार में पुरानी मस्जिद के समीप निवासी इरफ़ान अहमद के घर पर आज सुबह अचानक विस्फोट होने से एक महिला महरुनिसा की मौत हो गई। व एक बच्ची गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गई है। घटना के दौरान घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है और घर के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पत्रकार जब इस मामले की जानकारी लेने पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि यह शॉर्ट सर्किट का मामला है। लेकिन आसपास के लोग इसे विस्फोट करार दे रहे हैं और मामला संदिग्ध बता रहे है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खागा क्षेत्रधिकारी ब्रजमोहन राय पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
