उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में आर्य समाज के चार दिवसीय शताब्दी समारोह का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन अमृतसर से आए भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने भजन के माध्यम से कहा कि संसार में जिसका प्रभु से प्यार नहीं होगा उसका भवसागर से बेड़ा पार न होगा ईश्वर के वरदानों का हकदार ना होगा इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ रही। नगर के ललौली चौराहे के समीप दयानंद काली के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के शताब्दी समारोह के अंतिम दिन रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अमृतसर से आए अंतर्राष्ट्रीय भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक भजन के माध्यम से कहा कि संसार में जिसका प्रभु से प्यार नहीं होगा उसका भव सागर से बेड़ा पार न होगा। ईश्वर के वरदानों का हकदार न होगा। इस मौके पर आचार्य शिवकुमार शास्त्री तथा भूदेव शास्त्री ने भी लोगों से आर्य समाज के नियमों का पालन करने तथा महर्षि दयानंद सरस्वती के बताएं रास्ते में चलने की बात कही। इस मौके पर आज समाज के प्रधान श्रवण कुमार, मंत्री इंद्रधरलाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार के अलावा वेद प्रकाश गुप्ता प्रिय व्रत पांडे, डॉ महेश आर्य चंद्रशेखर गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By