उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अफवाहों के चलते इस समय ग्रामीणों में चोरो का डर समाया हुआ है। इस समय ग्रामीणों को गाँव के आसपास अगर कोई अजनबी चेहरा नज़र आता है तो उसको शक की नज़र से देख रहे है तो वही चोरो की अफवाह में गिरहकट भी सक्रिय हो गए है। ताज़ा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल का है। जहां आज लोगो ने अलग-अलग दो गिरहकटो को पकड़ कर खातिदारी कर पुलिस को सौप दिया।

आपको बताते चले आज थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मो० इशराइल की पत्नी शबाना की तबियत ठीक नही थी। इशराइल अपनी पत्नी शबाना को इलाज कराने जिला अस्पताल लेकर आया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह दवा वितरण कक्ष से लाइन में लगकर दवा ले रहा था। तभी शदर कोतवाली क्षेत्र के सय्यद वाडा मोहल्ला निवासी मुन्ना के पुत्र रेयाज ने उसके साथ गिरहकटी कर दिया। जिसको उसने रंगे हाथ पकड़ लिया इसी तरह रजिस्ट्रेशन कक्ष के सामने बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव निवासी राम सनेही के पुत्र विक्रम को गिरहकटी करते हुए लोगो ने पकड़ लिए दोनो की खातिर दारी कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By