उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में किसान मजदूर मोर्चा की बैठक में मुख्य अतीत के रूप में मौजूद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन किया जाए और उसे संवैधानिक दर्जा भी दिया जाए उन्होंने कहा कि तमाम विकास के दावे करने वाली सरकार में किसानों को ठीक से खाद भी नहीं मिल पा रही है। सत्ता में आने के पहले किसानो की आय दुगनी करने की बात कही गई थी लेकिन आज किसान परेशान है वह कर्ज लेकर अपना काम चल रहा है। नगर के तहसील परिसर में सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे किसान मजदूर मोर्चा की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो तथा उसे संवैधानिक दर्जा दिया जाए। महिलाएं गांव घर में मवेशियों का पालन करती है इसलिए उन्हें भी किसान सम्मन निधि दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी की जाएगी लेकिन किसानों की आय दुगनी नहीं की गई। किसानों के हित को देखते हुए सरकार खाद तथा कीटनाशक दावों की कीमत को आधी करें। स्वास्थ्य बीमा की राशि 5 लख रुपए से बढ़कर 10 लख रुपए की जाए। वर्तमान में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए। वृद्धा विधवा तथा दिव्यांग पेंशन राशि ₹5000 प्रतिमाह की जाए। इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के प्रदेश सचिव महावीर गौतम के अलावा जिला सचिव प्रियंका पाल, ननकी पासवान, तहसील अध्यक्ष नीरज पटेल अरविंद पटेल जया शुभम गुप्ता चंद्रशेखर राम बहादुर कुशवाहा अनुराधा वर्मा राजदुलारी रामलाल इंद्रपाल श्रीपाल गौतम दीपक लोधी तथा मेवालाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
