उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विकास कार्यों/ निर्माण कार्यों/सीएम डैस बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने केन्द्र /प्रदेश सरकार संचालित विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, विकास परियोजनाओं आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं /नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ वंचित रहें । संचालित योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराए एवं सत्यापन का कार्य भी समय से हो यदि समय से सत्यापन का कार्य नहीं हो रहा है तो संबंधित से समन्वय बनाकर कार्य पूरा करे और रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने 15वें वित्त व पांचवें राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यों में आवंटित बजट के सापेक्ष भुगतान की प्रगति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी का इस माह का वेतन बिना मेरी संस्तुति के आहरित न किए जाने के निर्देश संबंधित को दिए एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में भुगतान की प्रगति लंबित/धीमी है संबंधित अधिकारी और अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही तय करे। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि गठित स्वयं सहायता समूहों का ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट लिंकेज कराए एवं लक्ष्य के अनुसार आरएफ और सीआईएफ भी कराए ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सशक्त होकर आत्म निर्भर बन सके।

अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाकर परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराए साथ ही कार्यों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन–तीन दिन में कराते रहे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि सीएमआईएस पोर्टल के अनुसार इस माह कितनी परियोजनाएं पूर्ण हो जाएगी एवं कितनी विलंब से चल रही यही है और कब तक पूर्ण होगी कि रिपोर्ट से अवगत कराए, साथ ही अक्टूबर–2025 माह में लोकार्पण व शिलान्यास होने वाले परियोजनाओं की रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि माह में होने वाले योग एवं कैम्प व हेल्थ वेलनेस सेंटर की के गई ओपीडी की रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण तालिका में बच्चों(सक्षम, माध्यम, संघर्षशील) की रिपोर्ट अंकित कराए एवं खेलकूद की उपयोग की जाने वाली सामग्री का रजिस्टर बनाए एवं स्कूल में यदि कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश करता है तो प्रधानाध्यापक इसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को देंगे। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए, के लिए कार्ययोजना बनाकर संबंधितों को लक्ष्य आवंटित कर दे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि फैमिली आईडी बनवाने के कार्य में तेजी लाए, के लिए ब्लॉकवार लक्ष्य आवंटित कर निगरानी करे। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By