उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन समाप्त हो गया। यूनियन के लोगों ने नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा। नायब तहसीलदार ने किसानो की समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। नगर के तहसील परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिन पहले सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। यह धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी लगातार जारी रहा। मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ज्ञापन लेने धरना प्रदर्शन स्थल पहुंची। उन्होंने ज्ञापन लिया और समस्याएं जल्द हल करने का आश्वासन दिया। दिए गए ज्ञापन में यूनियन में मांग किया कि किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। विद्युत उपखंड चौडगरा के अंतर्गत महरहा फीडर की हाई टेंशन लाइन के तार जर्जर है उन्हें बदले जाएं। गरीबों को पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराए जाएं। क्षेत्र में जहां भी मुख्य मार्ग और लिंक मार्ग जर्जर है उन्हें ठीक करने का काम किया जाए इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम और बबलू सिंह, तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम, संरक्षक रज्जन सिंह, शिव प्रसाद, राजूबवंडर, अयूब खान, नाजरीन खान, अमीम खान, सरोज देवी उर्मिला देवी कलावती देवी गोरे सोनकर भिखारी प्रसाद तथा बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By