उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राजस्व वादों एवं राजस्व कार्यों/आईजीआरएस की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने राजस्व वादों (धारा 80, 24, 116, अंश निर्धारण आदि) एवं राजस्व कार्यों की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा कर उपजिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से कराए, साथ ही पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय। उप जिलाधिकारियों से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की जाय, के लिए अपने–अपने तहसील में बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए वसूली की जाय, साथ ही अपने–अपने तहसीलों में कार्यरत अमीनो को निर्देशित करे कि वसूली के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी व इसकी निगरानी स्वयं बनाए रखे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का निस्तारण ससमय कराए, साथ ही जो आवेदन स्वीकृत हो गए उनका सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि यमुना नदी और गंगा नदी में बाढ़ से प्रभावित कृषकों की क्षतिपूर्ति का जो आंकलन प्राप्त हुआ है, जिसमें पोर्टल में जो सस्पेक्टेड डेटा प्रदर्शित हो रहा है, का पुनः सत्यापन कराते हुए क्षतिपूर्ति पूरी कराई जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से कराया जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संतुष्टि फीडबैक बढ़ाया जाए। साथ ही अपने अपने तहसील के राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को निर्देशित करे कि समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराए अन्यथा उनकी जवाबदेही तय की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
