उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र की बड़ी नहर में 14 सितंबर को अज्ञात युवक का शव बहता हुआ नहर कोठी के पुल के पास झाल में पुलिस ने बरामद किया था। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। काफी कोशिशों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकरीं के अनुसार थाना क्षेत्र के दतौली चौकी के सिधाव नहर कोठी के पुल के पास बड़ी नहर की झाल में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बहते हुए नहर की झाल में आकर अटक गया। ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और सूचना पर ललौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अज्ञात युवक के शव को नहर से बाहर निकाला और मृतक की शिनाख्त की कोशिश में लगी थी। 72 घण्टे बीतने के बाद भी जब मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी तो शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By