उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा जी विश्व का निर्माता तथा देवताओं के वास्तुकार हैं। यह बात भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर निकल गए विशाल जुलूस के बाद आयोजित एक गोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधु राज विश्वकर्मा ने कहा। भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर बुधवार की शाम 5:00 बजे से नगर के राजकीय बस स्टॉप परिसर एक जुलूस निकाला गया। बाइकों द्वारा निकल गया यह जुलूस नगर के गांधी चौराहा, बजाजा गली, किराना गली, फाटक बाजार, खजुहा चौराहा, मुगल रोड, ललौली चौराहा, तहसील रोड, गांधीचौराहा, पुरानी बिंदकी होते हुए महरहा रोड बाईपास चौराहा पहुंचा। यहां से यह जुलूस महरहा गांव पहुंचा। जहां पर स्थित है भगवान विश्वकर्मा जी के नाम पर स्थापित मिलन केंद्र में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी सृष्टि के शिल्पकार थे। वह देवी देवताओं के भी वास्तुकार तथा शिल्पकार थे उन्होंने ब्रह्मांड के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी उनकी हमेशा पूजा की जाएगी। भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती शिल्पकारों इंजीनियर तथा कारीगरों के लिए विशेष महत्व है इस मौके पर उपकरण मशीनों तथा कार्यशाला की पूजा की जाती है। इस मौके पर सूरज बली विश्वकर्मा दिनेश कुमार उर्फ पप्पू, प्रदीप विश्वकर्मा शोभित कश्यप सुजीत विश्वकर्मा मोहित कश्यप राकेश विश्वकर्मा सनी विश्वकर्मा तथा कल्लू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
