उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली को प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अजीत पाल सिंह, विधायक अयाह शाह, विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है। स्वच्छता रैली कलेक्ट्रेट से होकर , पटेल नगर चौराहा होते हुए पत्थरकटा चौराहा से नगर पालिका परिषद फतेहपुर से श्री बांके बिहारी मन्दिर शांतिनगर में समाप्त हुई। स्वच्छता रैली में स्वच्छता कर्मी “पर्यावरण से नाता जोड़ो, पालीथीन से नाता तोड़ो, हमने ठाना है फतेहपुर को स्वच्छ बनाना है, प्लास्टिक हटाओ बीमारी भगाओ, स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ आदि की तख्तियां लेकर आगे बढ़ रहे थे और आमजन मानस को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा है कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आदत बन जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथन है कि इन खुशियों के के बीच आप सभी स्वच्छता पर जोर देते रहे क्योंकि जहां स्वच्छता है वहां त्यौहार का आनन्द और बढ़ जाता है। इन कहावतों को चरितार्थ करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि अपने आस पास रहे स्वच्छ वातावरण जिससे स्वच्छ व स्वस्थ्य रहे आमजन मानस। उसके बाद प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने श्री बांके बिहारी मन्दिर में दर्शन पूजन कर स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट का वितरण किया और उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण एवं अधिकारियों ने बांके बिहारी मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिए। साथ ही जनपद वासियों से अपील की स्वच्छता अभियान में जुड़कर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी सकारात्मक सहभागिता निभाए।इसके बाद जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पर्व अभियान के तहत “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान” ब्लड बैंक में लगाए गए रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। मध्य प्रदेश के धार जिले से प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया। इस मौके पर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By