उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के लौकियापुर गांव में खेतों में पानी लगाने गए अधेड़ पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दबंगों ने इससे पहले भी परिवार के कई लोगों पर हमला किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी हरदो भेजा जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है

जहां घायल का उपचार किया जा रहा है घटना की सूचना पाकर पहुंचे पूर्व डीआइजी व सपा नेता रामतीर्थ परमहंस ने पीड़ित का हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों के लोगों पर कई बार जानलेवा हमला किया गया और झूठे मुकदमे में फसाया गया जो न्यायहित में गलत है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By