उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरुवल मजरे जलंधरपुर गांव में गुरुवार देर रात एक 23 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिव देवी (23), पत्नी सत्यनारायण निषाद के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने शिव देवी को कमरे में फंदे से लटका पाया। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन आए दिन दहेज को लेकर शिव देवी पर दबाव डालते थे। उनका कहना है कि मृतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और आए दिन धमकियां दी जाती थीं। उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। अभी तक मृतिका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
