उत्तर प्रदेश फतेहपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति 5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 1663 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों का उद्घाटन व मिशन शक्ति केन्द्रों से सम्बंधित एस0ओ0पी0 की पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति-5.0 के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता , जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना एवं अधिकारियों/कर्मचारियों व महिलाओं द्वारा देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश की समस्त माताओं, बहनों व बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा कहा कि जब हमारे प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा और उनके अन्दर सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के साथ-साथ नारी होने पर गरिमा की अनुभूति होगी तो निश्चित रूप से हमारा प्रदेश एवं देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं महिलाओं तथा बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से सम्बंधित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृ बन्दना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, उज्जवला योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं उन्हें आर्थिक आजादी देने की दिशा में जीरो टॉलरेन्स की नीति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर इस मिशन में बाधा उत्पन्न करने वालों अथवा मिशन नारी सशक्तिकरण की मंशा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। सरकार की मंशा के अनुसार मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान में विगत संचालित फेज-4.0 में किये गये कार्यों के साथ महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन, विकास, कल्याण इत्यादि से सम्बन्धित कई अन्य कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने *मिशन शक्ति फेज-5.0* के शुभारंभ अवसर पर महिला कल्याण विभाग सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में महिलाओं, बेटियों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेबी किट एवं छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मिशन शक्ति फेज 5.0 की रैली का गुब्बारे उड़ाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में प्रचार वाहन, स्कूटी में महिलाएं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रदेश का गौरव तभी बढ़ेगा, जब हर नारी का सम्मान मिले, नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन से संबंधित स्लोगन के साथ रैली आगे बढ़ रही थी, रैली के माध्यम से नारियों के सम्मान, समृद्धि, सुरक्षा , स्वावलंबन, विकास, शिक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही थी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी, महिला पुलिसकर्मी, छात्राओं सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By