उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बसोहनी गांव के समीप अचानक ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में कूद गया और ट्रैक्टर पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बसोहनी गांव में आज दंगल का आयोजन है जिसको देखने के लिए दूर दराज़ से काफी भीड़ जमा हुई है। लोगो को पीने का पानी लेने गाँव निवासी ट्रैक्टर चालक सुशील ट्रैक्टर लेकर साहेबगंज जा रहा था।
तभी गाँव निवासी उमा शंकर का 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप भी ट्रैक्टर पर सवार हो गया। ट्रैक्टर गांव से थोड़ी दूर आगे बढ़ा तभी अचानक ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई और ट्रैक्टर अनियंत्रीत होकर खंती में कूद गया। जिससे ट्रैक्टर में सवाल कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको दो युवक बाइक पर सवार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने कुलदीप की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं साथ आए परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से उसको कही और इलाज कराने लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
