उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में चोर समझ कर ग्रामीणों ने रात को एक विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ लिया। ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस पहुंची और पकड़े गए व्यक्ति को कोतवाली ले गई। हालांकि पुलिस के अनुसार चोर समझ कर पकड़ा गया व्यक्ति विक्षिप्त निकला। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गंधरपी गांव में शनिवार व रविवार की मध्य रात को चोर समझ कर ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ लिया। ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस पहुंची। पुलिस उसे कोतवाली बिंदकी ले गई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी लान सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ा वह विक्षिप्त था। रात में ही उसके परिजन उसे खोज रहे थे और कोतवाली आए थे। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By