उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर मजरे निहालपुर इब्राहीमपुर गांव की एक गर्भवती महिला बिजली के करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के चार मासूम बच्चे हैं और पांचवां आठ महीने से गर्भ में पल रहा था। बुधवार को सुबह इब्राहीमपुर गांव में एक दर्दनाक घटना हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया तथा पूरा गांव शोक में डूब गया। जिस वक़्त मासूम बच्चों सहित परिवार के सदस्य सो कर उठ रहे थे। उस वक़्त निहालपुर इब्राहीमपुर के जीतेन्द्र पटेल की पत्नी पूजा उम्र लगभग 33 वर्ष घऱ में झाड़ू लगा रही थी। तभी बिस्तर के पास चल रहे फर्राटा पंखे से शरीर टच होते ही करंट से महिला की गर्दन में पंखा चिपक गया। चीख पुकार और पंखे की अवाज सुनकर सो रहे परिजनों ने उठकर देखा तो पूजा करंट की चपेट में है। पति जीतेन्द्र ने जल्दी से पत्नी को पंखे से निकाला और एम्बुलेंस को फोन कर हरदो सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया। मृतिका का पति जीतेन्द्र भवन निर्माण में मजदूरी कर जीवन यापन करता है। पूजा की मौत से न केवल परिवार के लोगों में कोहराम मच गया बल्कि गांव के लोग भी शोक में डूब गए। सुल्तानपुर घोष पुलिस तथा तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर विधिक कार्यवाई पूरी किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By