उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं 2 अक्टूबर को मनाये जाने वाले दशहरा पर्व के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि एक अक्टूबर को कानपुर जिले के भदेउना गाँव टौंस नदी के पास मां चंद्रिकन देवी मंदिर बक्सर से अपने घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने के कारण 27 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी। इसके अतिरिक्त, ट्रैक्टर-ट्रॉली को सवारी वाहन के रूप में उपयोग करने के कारण अनेक दुर्घटनाएँ घटित हुई हैं, जिनमें जान-माल की हानि हुई है।नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले की पुलिस सभी से अनुरोध करती है कि दुर्गा पंडाल समितियों के आयोजक, ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे कृषि यंत्रों के स्वामी/चालक, तथा अन्य मालवाहक वाहनों के स्वामी चालक किसी भी परिस्थिति में मेलों या तीर्थ स्थलों की यात्रा के दौरान इन वाहनों को सवारी वाहन के रूप में उपयोग न करें। यदि मालवाहक वाहनों को सवारी वाहन के रूप में उपयोग करते पाया गया, तो संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी और वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By