उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में सुंदर शोभा यात्रा के साथ ही श्री मां काली जी के दरबार का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव मेला प्रारंभ हो गया। शोभायात्रा मां काली जी के दरबार से प्रारंभ हुई कस्बे के प्रमुख मार्गो में पुलिस के मौजूदगी में घूमी। नगर के मोहल्ला हजरत पुर ठठराही स्थित मां काली जी मंदिर दरबार से रविवार की विशाल भव्य शोभायात्रा पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई इसी के साथ श्री मां काली जी का 108 वां वार्षिक तीन दिवसीय उत्सव मेला प्रारंभ हो गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां थी जिसमें वीर हनुमान मां काली देवी भगवान शंकर पार्वती सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी इसके अलावा कई प्रकार के स्वरूप शोभायात्रा में चल रहे थे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल शोभा यात्रा के दौरान मौजूद रहा यह शोभायात्रा नगर के मोहल्ला बजरिया खजुआ चौराहा मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाज गली फाटक बाजार मेंन बाजार खजुआ चौराहा महाजनी गली कटरा मोहल्ला होते हुए बजरिया होते हुए पुणे हजरतपुर ठठराही मोहल्ला स्थित मां काली देवी के दरबार में समाप्त हो गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि सोमवार को विशाल दंगल लगेगा तथा नागनाथन कार्यक्रम भी होगा वही मंगलवार को कंस वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा शोभा यात्रा के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष अनूप मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा संरक्षक मंडल के राजू द्विवेदी नरेंद्र मिश्रा एडवोकेट विभव द्विवेदी कृष्ण कुमार कसेरा अश्वनी पांडे विष्णु ओम कसेरा ओमप्रकाश द्विवेदी विकास द्विवेदी अनिल कसेरा आनंद कसेरा विष्णु द्विवेदी भारत द्विवेदी निशांत विश्वकर्मा आदित्य गुप्ता नितेश मिश्रा हर्षित पांडे मयंक कसेरा पीयूष तिवारी शेखर द्विवेदी अनमोल कसेरा गोपाल कसेरा नितिन मिश्रा लकी पांडे अमित सविता ज्ञानू कसेरा श्रेया बाजपेई इशांत कसेरा रवि कसेरा रूपेश चंद हर्षित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
