उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अमौली मार्ग में बिलौना मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही हादशे की जानकरीं परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जाफरगंज थाने के समसपुर निवासी महेश साहू पुत्र कमलेश साहू (35) व अभिषेक (30) बाइक से जोनिहां आ रहे थे। तभी बिलौना मोड़ के पास दिलावलपुर गांव के रहने वाले बाइक सवार अंकित व उसके साथ एक अन्य साथी की आमने सामने बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया। गंभीर घायल हुए महेश साहू ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं घायल अभिषेक, अंकित व एक अन्य को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
