उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में मां काली जी के दरबार में हुए ऐतिहासिक दंगल में कानपुर के नामी पहलवान रवि ने भिंड के पहलवान आशीष को पराजित कर इनाम में चांदी का गदा जीता। अन्य पहलवानों ने भी ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। सोमवार की शाम को नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में मां काली जी मंदिर परिसर में आयोजित ऐतिहासिक और विशाल दंगल में देश और प्रदेश के नामी पहलवानों ने अपने ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी सर्वोच्च नाम चांदी के गदा के लिए कानपुर के पहलवान रवि ने भिंड के पहलवान आशीष को पराजित किया और चांदी का गदा इनाम में पाया। इसके अलावा हसवा बिललंदा की महिला पहलवान पूनम ने भिंड के पहलवान राजा को पराजित कर दिया। दंगल में गोलू पहलवान इटावा तथा कानपुर के पहलवान शोभित तथा जिगनी के पहलवान जुनैद तथा शाहिद ने भी अपने ताकत का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, नवयुवक महिला कमेटी के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर भाजपा नगर अध्यक्ष बउआ ठाकुर राजू द्विवेदी विभोर द्विवेदी मोना ओमर विष्णु द्विवेदी आनंद कसेरा निशांत विश्वकर्मा भारत द्विवेदी पीयूष मिश्रा पीयूष तिवारी लकी पांडे सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By