उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के मां दुर्गा गौशाला सरौली में शनिवार बीती रात गो तस्करी करने आए तस्करों और संलिप्त गौ पालको को पुलिस ने रविवार लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया है । जिनके पास से घटना में प्रयुक्त कार अवैध तमंचा कारतूस व गोवध करने के औजार बरामद हुए हैं। सरौली गौशाला में मौजूदा समय में लगभग दो सैकड़ा गोवंश है। जिनके देखभाल के लिए चार गौ पालक लगाए गए थे । जो साफ सफाई चारा पानी और जानवरों की देखभाल करते थे । जहां कि गतिविधियों को देखने के लिए जिम्मेदारों द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। परंतु अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर गौ पालक जसवंत सिंह और लुक्कू सिंह ने कानपुर के गैंगस्टर गौ तस्करों से संपर्क कर गाय तस्करी करने में संलिप्त हो गए थे । शनिवार बीती रात जब गो-तस्कर सरौली गौशाला पहुंचे तो ग्रामीण चोर चोर की अफवाह के बीच गो-तस्करों को घेरकर पीट दिया गया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को ग्रामीणों से बचाकर गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से गोवध करने के उपकरण बरामद हुए। तो मामले का खुलासा हुआ । जिसके बाद शनिवार शाम मामले में ग्राम प्रधान अतुल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कानपुर के गैंगस्टर मो०अमान उसके साथी अयूब और मुबीन समेत घटना में संलिप्त गौ पालक जसवंत सिंह और लुक्कू सिंह निवासी गण सरौली के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परंतु लुक्कू सिंह मौके से फरार हो गया। तलाशी में पुलिस को तस्करों के पास से घटना में प्रयुक्त कानपुर नंबर की कार और 315 बोर अवैध तमंचा एक खोखा एक कारतूस तथा गोवध करने के उपकरण मे दो चापड़ एक लोहे का ठीहा एक झाल नुमा काली पन्नी बरामद हुई । जिसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने रविवार लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय भेजा जहां से जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस फरार आरोपी लुक्कू सिंह की तलाश में जुड़ गई है। इस मामले में किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया गौशाला मामले में चार आरोपी जेल भेजे गए हैं । एक की तलाश जारी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
