उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मत्स्य विभागीय योजनाओं, सहकारी समितियो अध्यक्ष/सचिव एवं मत्स्य व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के साथ विकास भवन सभागार में वीरू साहनी सभापति, मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले/मछुआ समुदाय के नागरिकों का के0सी0सी0, मछुआ दुर्घटना बीमा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों का बीमा कराए, के लिए विभाग के अधिकारी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी भी हो सके और लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में जो समितियां निष्क्रिय हो गई हैं, को नोटिस देते हुए समितियों को सक्रिय कराए अन्यथा नई समितिया बनाए। उन्होंने कहा कि जनपद में खाली पड़े तालाबों को नियमानुसार कार्यवाही कर पट्टा कराया जाय। पट्टे के आवंटन में मछुआ समुदाय के नागरिकों को वरीयता दी जाय। उन्होंने कहा कि समितियों का गठन व तालाबों के पट्टे का आवंटन नियमानुसार कार्यवाई पूरी करते हुए निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से कराए।
उन्होंने कहा कि 2 हेक्टेयर से ऊपर तालाबों की तहसीलवार संख्या एवं इनकी समिति बनाते हुए रिपोर्ट से भी अवगत कराए। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार – प्रसार कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने समिति के सदस्यों से परिचय करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और संबंधितों को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाई कर शिकायतों का निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अग्रणी लीड बैंक प्रबंधक, मत्स्य विभाग के अधिकारी, सहकारी समितियो के सचिव/सदस्य सहित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
