उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाने की पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमों से सम्बन्धित तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल मशरूका,चोरी करने के उपकरण व एक पिकअप वाहन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 24 सितम्बर को थाना किशनपुर पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमों में अ0सं0 226/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस व अ0सं0 198/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित तीन आरोपिय थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी झंडी के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन व कस्बा निवासी रामस्वरूप उर्फ रूप्पा सोनकर के 26 वर्षीय पुत्र संजय सोनकर और कस्बा निवासी देवराज सोनकर के 46 वर्षीय पुत्र छेदीलाल सोनकर को थाना क्षेत्र के नागा बाबा की कुटी कमासिन मार्ग से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से अ0सं0 198/2025 से संबंधित चार जोड़ी तोड़िया सफेद धातु, सात जोड़ी बिछिया सफेद धातु व अ0सं0 226/2025 से संबंधित ट्रैक्टर का एक अदद धुरा, एक अदद बैट्री,चोरी करने के उपकरण लोहे का एक अदद गुल्ला, एक अदद हथौड़ी, लोहे का दो अदद पाना, दो अदद सरिया, 205/- रू नगद व एक वाहन पिकप नं0 UP71 BT0856 बरामद किया गया गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाई।करते हुए गिरफ्तार आरोपियो।को।न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
