उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मिशन शक्ति के तहत सोमवार को विजयीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नज़ारा कुछ अलग ही रहा। यहां कंपोजिट विद्यालय चक बबुल्लापुर की कक्षा 8 की छात्रा सावित्री को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। कार्यभार संभालते ही सावित्री ने कार्यालय में मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि समाधान तभी संभव है जब सभी मिलकर सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश देकर त्वरित निस्तारण का संदेश दिया। छात्रा की गंभीरता, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वासपूर्ण व्यवहार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावित किया।।अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए सावित्री ने कहा आज का अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा। मुझे महसूस हुआ कि शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी कितनी बड़ी होती है। शिक्षकों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए प्रयास करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टीमवर्क से सब कुछ संभव हो सकता है। मैं भविष्य में भी इसी तरह मेहनत कर जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करूंगी। अध्यापकों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों में नेतृत्व के गुण विकसित करती हैं और उन्हें समाज व शिक्षा जगत में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह का प्रयोग विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली समझने का अवसर प्रदान करता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By