उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में नहर में युवती के डूबने की आशंका पर लगातार 12 घंटे से खोजबीन जारी है लेकिन युक्ति का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव की युवती खुशी दीक्षित उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्री बब्बू दीक्षित शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे गांव के समीप नहर की ओर शौच क्रिया के लिए गई थी इसके बाद घर वापस नहीं पहुंची परिजन तथा ग्रामीण नहर की ओर पहुंचे तो देखा कि उसका लोटा रखा हुआ है। काफी देर तक इधर-उधर खोज बीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिस पर नहर में डूबने की आशंका हुई। इसके बाद लगातार खोज बीन जारी है पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के अलावा राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद रही शाम 6:00 बजे तक यानी 12 घंटा बीत जाने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला। इस मामले में लापता युति के पिता बब्बू दीक्षित ने बताया कि उसकी पुत्री को कभी-कभी मिर्गी का दौरा आ जाता था आशंका है कि मिर्गी का दौर आने के कारण वह नहर के गहरे पानी में डूब गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है अभी तक पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By