उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार की रात लाठी-डण्डा चल गए। जिससे दोनों पक्षों से वृद्ध महिला समेत दो लाग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बड़नपुर गांव निवासी स्व0 चेता प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी भगमतिया का पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही ओम प्रकाश से वाद-विवाद हो गया। तभी दोनों ओर से लाठी-डण्डा निकल आए और एक-दूसरे पर वार करने लगे। जिससे भगमतिया व दूसरे पक्ष से ओम प्रकाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे पुत्र ने बताया कि चार माह पूर्व ओम प्रकाश का पुत्र सतेन्द्र उसकी पत्नी को भगा ले गया था। उसके बाद आए दिन ये लोग उसके परिजनों को प्रताड़ित कर रहे थे। दो दिन पूर्व जब उसकी पत्नी वापस आई तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर ओम प्रकाश, उसका पुत्र सतेन्द्र, पत्नी सुमित्रा ने उसके परिजनों पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में उन्होने भी लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। जिससे ओम प्रकाश घायल हो गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
