उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक रामलीला के तीसरे दिन श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी हसवा द्वारा भगवान राम की बारात निकाली गई। जिसका भ्रमण पूरे ग्राम में हुआ परंपरा के अनुसार हसवा गांव के ही दो भाइयों को इस वर्ष भी कमेटी के अखिलेश श्रीवास्तव के घर में भगवान राम और लक्ष्मण के रूप में सजाकर वही अन्य बालकों को गुरु, राजा दशरथ और अन्य रूप में सजाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। और गुरु और राजा दशरथ को एक रथ में बैठाकर, अलग रथ में राम और लक्ष्मण को बैठाकर डीजे की धुन ढोल बाजा के साथ बारात निकाली गई। भगवान राम की बारात धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बरगद मोहल्ला पहुंची जहां छोटू सिंह सहित अन्य भक्तों ने बारातियों को जलपान कराया धीरे-धीरे बारात आगे बढ़ते हुए चौघरवा मोहल्ला होते हुए बाजार रोड पहुंची बाजार रोड से होते हुए शकरपुर रोड पहुंचकर वापस बहा मोहल्ला मोहल्ला होते हुए पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड पहुंची और आगे बढ़ते हुए कुमार मेडिकल स्टोर के पास पहुंची जहां स्टोर संचालक परिवार में सभी बारातियों को जलपान कराया और भगवान की आरती की बारात आगे बढ़ते हुए हसवा के मैरिज हॉल के पास पहुंची परंपरा के अनुसार माता और बहनों ने भगवान राम लक्ष्मण सहित अन्य रथ में पुष्प वर्षा करने के साथ ही सभी भक्तों पर कुछ वर्ष की संचालक ने जलपान कराया बारात आगे बढ़ते हुए मौर्य मोहल्ला होते हुए

पासवान पुरवा के पास पहुंची वहां से ब्लॉक संसाधन केंद्र होते हुए बस स्टॉप पहुंची बस स्टॉप पर मौर्य परिवार और अन्य भक्तों ने सभी बारातियों को पूरी सब्जी का प्रसाद किया तथा गर्मी अधिक होने कारण ठंडा पेय पदार्थ भी पिलाया बारात आगे बढ़ते हुए मीर सदन मोहल्ला पहुंची साहू परिवार ने बूंदी का प्रसाद खिलाया बारात आगे बढ़ते हुए जो जोशियाना मोहल्ला पहुंचकर के के चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल होते हुए ट्रांसफार्मर चौराहा पहुंची जहां पर विश्वकर्मा परिवार ने सभी बारातियों को जलपान कराया और बारात आगे बढ़ते हुए विद्यालय से पहले पहुंचे जहां रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी बारातियों को जलपान कराया गया बारात बढ़ाते हुए स्टेशन रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंची रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा भगवान का कलेवा संस्कार पूरा किया गया और भगवान के जयकारे लगे। भगवान राम की बारात के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने रथ को रोक कर भगवान राम की आरती की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया तथा बारात के साथ अलग-अलग रथ सहित घोड़े और हजारों की संख्या में भक्ति डीजे की धुन में भक्ति गीतों में नाचते गाते हुए साथ-साथ चल रहे थे वही वही पुलिस प्रशासन तथा खुफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क था पूरे रास्ते भ्रमण करने के साथ ही भीड़ को भी धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By