उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियावं थाना हसवा चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत रहिमापुर मजरें मिचकी गांव में मंगलवार की भोर पहर 30 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार पुत्र वासुदेव यादव अपने घर मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगा रहा था। तभी युवक की करंट लगने से चीख पुकार हुई तो माँ राम श्री और पिता वासुदेव यादव बेटे को बचाने के लिए दौडे़। तो बेटे के साथ साथ माता पिता भी बिजली करंट की चपेट में आ गए। घर में तीनों लोगों की चीख पुकार से हडकंप मच गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर बड़ा पुत्र जितेंद्र कुमार ने लकड़ी के लाठी से तीनों लोगों अलग किया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया। जहाँ डाक्टरों ने धर्मेन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। और माता पिता का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वही ग्राम प्रधान नीरज यादव ने ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने परिजनों से जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा भर कार्यवाई की गई। मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि छोटा भाई अपना फोन चार्जिंग के लिए लगा रहा था। तभी बिजली के करंट लगने से चीख पुकार हुई तो माँ और पिता भी छुड़ाने के लिए पहूंचे। तभी भाई के साथ- साथ माँ- पिता भी बिजली के करंट की चपेट आ गये। तीनों लोगों की चीख पुकार से घर में हडकंप मच गया। हमने सुखी लकड़ी के लाठी से भाई, माता-पिता सहित तीनों लोगों हटाया गया। जहाँ उपचार के दौरान भाई की मौत हो गई। और माता-पिता का इलाज किया जा रहा है। मौत की खबर सुनते ही पिता वासुदेव यादव, मां रामश्री यादव, बडे़ भाई जितेंद्र कुमार एवं बड़ी बहन शारदा यादव, सबसे छोटी बहन नीतू यादव का रो रो कर बेहाल है। वही मृतक की पत्नी कुसुमा देवी,रो रो कर बेहाल है तो वही पुत्र 4 वर्षीय अभी यादव, पुत्री 9 माह की लाडों यादव हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया। इस मामले में थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय एवं हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि मृतक धर्मेन्द्र कुमार को अचानक बिजली के करंट लगने से चिल्लाने से माँ- बाप भी छुड़ाने के पहूंचे। जहाँ युवक की मौत हो गई। माता-पिता इलाज किया जा रहा है। शव का पंचनामा भर कार्यवाही की जा रहीं हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
