उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बड़ौरी टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर तालाब के भरे पानी मे कूदकर डूब गई। स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों को रेस्क्यू कर पुलिस और टोल प्लाजा कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकालकर नजदीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधिक्षक क्षेत्रा अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार यह सभी प्रयागराज के रहने वाले है। दोस्त की कानपुर में लव मैरिज ( शादी ) में शामिल होकर यह सभी प्रयागराज वापस लौट रहे थे।
जब कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बड़ौरी टूल प्लाजा के समीप पहुंची तभी अचानक स्कर्पियों अनियंत्रित होकर रोड किनारे पानी भरे तालाब में कूदकर डूब गई। स्कॉर्पियो में सवार साहिल गुप्ता, शिवम, रितेश और राहुल केशरवानी की मौत हो गई। जबकि महेंद्र केशरवानी, नीरज, राहुल, सुमित और शालू घायल हो गए। जिनको भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधिक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि चार युवक की मौत हुई है और पांच लोग घायल है। स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
