उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में लगभग 600 वर्ष पुराने ऐतिहासिक खजुहा कस्बे के श्री रामलीला को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा अहंकारी रावण की सेनायक गाजियाबाद के साथ लंका के मैदान में पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जय जय श्री राम के नारे लगाते रहे वही अहंकारी रावण भी दहाड़ता रहा। बुधवार की शाम को खजुहा कस्बे के श्री रामलीला में फाटक में खड़ा हुआ अहंकारी रावण की पूजाअर्चना की गई। रावण की पूजा अर्चना के बाद अहंकारी रावण तथा उनकी सेना के मेघनाथ कुंभकरण की सेनाएं आगे की ओर बड़ी। जबकि अहंकारी रावण की सेना के आगे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम उनके भाई लक्ष्मण तथा वीर हनुमान आदि चल रहे थे। प्रभु श्री राम की भी पूजा आरती की गई। शोभा यात्रा मुगल मार्ग से पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के सामने पहुंची जहां से यह शोभा यात्रा लखना खेड़ा होते हुए लंका के मैदान में पहुंची लंका के मैदान में दोनों सेनाएं आमने-सामने खड़ी हुई।

रावण और उसकी सेवा के कुंभकरण तथा मेघनाथ को ऊंचे टीले में खड़ा किया गया जबकि प्रभु राम तथा उनकी सेना लंका के मैदान में मौजूद रही। लंका के मैदान में जय जय श्री राम के नारे गुंजाय मान होते रहे। कल गुरुवार को लंका के मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तमश्री राम तथा उनकी सेवा एवं दूसरे ओर से अहंकारी रावण और उसकी सेवा के बीच जमकर युद्ध होगा जिसमें प्रभु राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होगा। बताते चले कि यहां पर रावण का वध तो होता है लेकिन रावण का पुतला जलाया नहीं जाता है इतना ही नहीं युद्ध के दौरान लक्ष्मण जी को सचमुच की शक्ति लगती है। हनुमान जी द्वारा सजीवन बूटी लाने के बाद उनकी मूर्छा समाप्त होती है और फिर युद्ध शुरू होता है जिसमें रावण की पराजय होती है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By