उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में नशेबाजी के बाद दो पक्षों में बढ़े विवाद में बृहस्पतिवार की देर रात युवक के सीने में भाला घोंप दिया। गंभीर घायल को परिजन आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के कंजर डेरा में 30 वर्षीय मूलचंद गिहार व हरिश्चंद गिहार पड़ोसी हैं। बृहस्पतिवार की देर रात हरिश्चंद शराब पीकर अपशब्द कहकर शोर मचा रहा था। पड़ोसी मूलचंद ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान हरिश्चंद घर के अंदर से भाला लेकर आया और सीधे मूलचंद के सीने में घोंपकर दिया। घटना देख अन्य लोग दौड़े तब तक आरोपी भाला लहराता हुआ भाग निकला। गंभीर घायल मूलचंद को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, सीओ प्रगति यादव व थाना प्रभारी सुमित देव पाण्डेय गांव पहुंचे। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई जारी है। बताया घटना नशेबाजी में की गई है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई रामचन्द्र कंजड़ (गिहार) ने बताया कि मृतक की पुत्री संजना को हरिश्चन्द्र के पुत्र ने मार दिया था। इसका उलहाना लेकर जब वह घर गया तो हरिश्चन्द्र ने अपने परिवार प्रेमचन्द्र, श्रीकान्त, श्यामकुमार एवं विमला उमाकान्ती व रूबी के साथ उसे घर के अन्दर घसीट लिया। जहां उसकी लाठी डन्डा व भाला मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने विमला, उमाकान्ती व रूबी को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार है। जिनको पुलिस की गठित टीम तलाश कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
