उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के तीन बार रह चुके मुख्यमंत्री तथा भारत देश के रह चुके रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की गई वही समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल बांटे गए। जानकारी के अनुसार नगर में शुक्रवार की दोपहर करीब समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के तीन बार रह चुके मुख्यमंत्री तथा भारत देश के रह चुके रक्षा मंत्री की तीसरी पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। बिंदकी कस्बे के श्री रामलीला मैदान के समीप समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू के आवास के बाहर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन समाजवाद के लिए लगा दिया था। उन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने कहा उनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री बने रहने के दौरान तमाम अच्छे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे जिनको लोग अभी भी याद करते हैं उन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अकरम गुड्डू के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता रितेश सिंह, सभासद अनीश डायमंड सभासद सुनील पाल इमरान नेता अब्दुल समद रविंद्र सिंह यादव ल्ला भाई रफात न्यारिया, शोएब शिवम यादव पप्पू अहमद महंगू निषाद समीम ओम प्रकाश मौर्य राजू यादव तथा सपा नेता वासुदेव सिंह चौहान आदि रहे।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के ही पुण्यतिथि के मौके पर बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजवादी पार्टी के लोगों ने मरीजों तथा तीमारदारों को फल बांटने का काम किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता पंकज यादव के अलावा समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष अकरम गुड्डू सभासद अनीश डायमंड सभासद सुनील पाल लल्ला सविता सपा नेता हर्ष गुप्ता रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता पंकज यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पूरा जीवन सामाजिक आर्थिक राजनीतिक परिवर्तन के लिए लगा दिया उन्हें हमेशा हमेशा याद किया जाएगा कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By