उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से 20 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतिका की मां ने पति पर मार डालने का लगाया आरोप। जानकारी के अनुसार शहर के नउवाबाग गडरियानपुर स्थित कांशीराम कालोनी निवासी राजू बरकत अली ई-रिक्शा चालक है। बताते है कि वह अपनी पत्नी सैदा बनों को लेकर साथ में चलता था। शुक्रवार की रात लोधीगंज के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से सैदा गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं पति अस्पताल न ले जाकर घर ले जाने लगा। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। रात लगभग 1ः30 बजे वह घर पहुंचा इससे पहले पति ने पत्नी नहलाया धुलाया साथ ही गाडी को धोकर घर पहुंचा और सारी बाते बताई तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका की मां फातिमा ने बताया कि उसकी बेटी को दमाद ने मार दिया है। अगर सड़क हादसा था तो पहले अस्पताल ले जाता यहां लाने से पहले उसने मेरी पुत्री को नहलाया और गाड़ी को धोकर आया है। उसका यह भी कहना है कि उसका दामाद अपनी पत्नी से गलत काम भी करवाता था। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट की रिर्पोट के बाद ही मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By