उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे में श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा ऐतिहासिक रामलीला के आठवें दिन भव्य भरत मिलाप का भव्य रूप से आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ भरत मिलाप देखने के लिए पहूँची। रामलीला मैदान हसवा को वन का रूप दिया गया। और रामलीला मैदान में एक रथ सजाया गया। जिसमें प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण और वीर हनुमान विराजमान हुए। वही अखिलेश श्रीवास्तव के घर को अयोध्या का रूप दिया गया। यहां दूसरा रथ सजाया गया था। जिसमें भरत और उनके छोटे भाई शत्रुघ्न विराजमान हुए। भरत और शत्रुघ्न रथ धीरे-धीरे आगे बड़ा और रथ के पीछे हजारों की संख्या में भक्तों ने डीजे की धुन और ढोल बाजा में भक्ति गीतों में नाचते गाते हुए बरगद मोहल्ला , बाजार रोड़,शंकर पुरवा, बहापर मोहल्ला, बैक आफं बडौदा,जहां भक्तों ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बाजार मोहल्ला होते हुए बहा पर मोहल्ला, डाकघर रोड,पर भक्तों ने पूजा अर्चना की और धीरे-धीरे रथ आगे बढ़ता हुआ मीर सदन मोहल्ला होता हुआ ट्रांसफार्मर चौराहा पहुंचा। जहाँ भरत- मिलाप का स्थान सुनिश्चित था। वही दूसरा रथ रामलीला मैदान से स्टेशन रोड , बस स्टॉप चौराहा, पासिन पुरवा, संगत कुटी, खेलदार मोहल्ला, केशरी मैरिज मोहल्ला, जोसियाना मोहल्ला, सही जगह-जगह भक्तों ने पूजा अर्चना किया।इसके बाद रथ बढ़ते हुए केशरी मैरिज हाल होते हुए मीर सदन मोहल्ला पहुंचकर जोशियाना मोहल्ला पहुंचा और धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ ट्रांसफार्मर चौराहा पहुंचे। दोनों रथों का मिलाप किया गया। ट्रांसफार्मर चौराहा के पास पास रथ में विराजमान राम, सीता, लक्ष्मण , भरत,शत्रुघ्न और वीर हनुमान मंच में विराजमान हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष उदयभान सिंह, और कोषाध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी और भक्तों ने एक-एक करके भगवान की आरती किया। प्रभु श्रीराम – लक्ष्मण अपने भाइयों भरत और शत्रुघ्न से 14 वर्षों के बाद मिले यह दृश्य देखकर एक और जहां राम -भरत और उनके भाई भावुक थे । तो वहीं हजारों की संख्या में मौजूद भक्त भी अपने आंसू नहीं रोक पाएं और चारों ओर प्रभु श्री राम की जय कारें लगने लगे। एक बार फिर राम सहित उनके भाई रथ में सवार होकर रामलीला मैदान पहुंचे। जहां रामलीला मंच में पुनः आरती हुई और चारों ओर राम की जयकारे लगे। इस मौके पर थारियावं थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह भारी फोर्स के साथ तैनात रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By