उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकण्डी गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत हो गयी। वहीं ग्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरकण्डी गांव निवासी प्रेम लाल की 22 वर्षीय पत्नी कमला देवी की संदिग्ध अवस्था में शनिवार की शाम कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के परिजनों ने बताया कि चार दिनों से बीमार चल रही थी। जिसका ईलाज सीएचसी में कराया जा रहा था। हालत ठीक न होने पर कानुपर के लिए रेफर कर दिया गया। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं पोस्ट मार्टम आये मृतका का भाई देवी प्रसाद ने ससुराली जनों पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
