उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद नगर में पांच दिवसीय संगीतमयी श्री राधारमण प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है जिसमे रविवार की सुबह सैकड़ों भक्त प्रभात फेरी में शामिल हुए। प्रभात फेरी रविवार की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे लालकुआं स्थित शीश महल मंदिर स्थित से प्रारम्भ हुई। प्रभात फेरी का शुभारंभ आयोजक मंडल ने श्रीराधा रमण लाल जू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। प्रभात फेरी मोहल्ला प्रभुदयाल, वंशीधर, मैमरान होते हुए गाँधी चौक स्थित सत्यनारायण मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में बृज स्वरूप शर्मा, सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी, मोनू गर्ग, पप्पू आदि ने सुन्दर सुन्दर भजन गाकर प्रभात फेरी में शामिल सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान जगह जगह नगर के लोगों ने प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा की और सोनू MDH वाले व कमल अग्रवाल ने प्रसाद भी वितरित किया। आयोजक मंडल की तरफ से सुमित गोयल और विक्की गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार के उद्देश्य से इस पंच दिवसीय प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन सभी नगरवासियों के सहयोग से किया गया है। अगली प्रभात फेरी 19 अक्टूबर की प्रभात फेरी पाठक मौहल्ला स्थित भटनी वाले मन्दिर से शुरू होगी और मम्फोर्ड गंज स्थित पुरानी अनाज मंडी स्थित मन्दिर पर जाकर समापन होगी। चौथी प्रभात फेरी 26 अक्टूबर को बिजली घर चौराहा स्थित लालमन के मंदिर से शुरू होकर नन्ना गिरी मन्दिर पर जाकर समाप्त होगी। आखिरी प्रभात फेरी पुख्ता बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर से शुरू होकर छतरी वाला कुआं स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त होगी। आयोजक मंडल ने समस्त नगरवासियों से इस प्रभात फेरी में शामिल होने का निवेदन किया है। प्रभात फेरी को सफल बनाने में वेदांश गोयल, तनमन्य गोयल, कृष्णा गर्ग, लव शर्मा, हर्ष शर्मा, मनु शर्मा, माधव गोयल, रवि कौशिक, दीपक गोयल, पीयूष गर्ग, संजना गोयल, पायल गोयल, नीलम गोयल, रितु गुप्ता, कीर्ति शर्मा, लकी शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। :- बुलंदशहर से मनोज गर्ग की रिपोर्ट

By